what is i3,i5,i7 Processor Which processor would be better for you in hindi


What is i3,i5,i7 Processor

 Which processor would be better for you

 i3, i5, i7 प्रोसेसर क्या है 
कोन सा  प्रोसेसर आपके लिए बेहतर होगा


i3 i5 i7 processors,i3 i5 i7 processors explained
i3 i5 i7 processors explaine
दोस्तों जब भी आप कोई नया लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने गए होंगे या आपने दोस्तों से या कही से भी  आपने i3, i5 or i7 Processor के बारे में जरूर सुना होगा |आइये जानते हे यह क्या चीज हे


जनरेशन
दोस्तों इंटेल हर साल अपने प्रोसेस्सरकी एक नई जनरेशन लाता हे दोस्तों प्रोसेसर कई छोटे-छोटे ट्रांजिस्टर से मिलकर बना होता है Intex हर साल ट्रांजिस्टर की साइज को छोटा करता है जिससे कि उसकी प्रोसेस ज्यादा अच्छी हो पाए, प्रोसेसर की स्पीड बढ़ पाए, और पावर भी कम यूज़ हो

इस समय इंटेल अपने प्रोसेसर में ट्रांजिस्टर की साइज़ 14 नैनोमीटर यूज़ करता है इससे पहले यह 18 नैनोमीटर था और उससे पहले इससे भी ज्यादा अभी भी इंटेल इन ट्रांजिस्टर की साइज को कम करने मैं लगा हुआ है जो भविष्य में और भी कम हो सकती है

कौन सी जनरेशन अच्छी है
दोस्तों इसमें कोई दो मत की बात नहीं है कि जो सबसे लेटेस्ट जनरेशन  हे  वही सबसे अच्छी होगी

i3,i5,i7 Processor

दोस्तों इंटेल ने अपने प्रोसेसर को तीन कैटेगरी में डिवाइस किया है i3,i5,i7
 i3 processor
 दोस्तों जो आई थी प्रोसेसर है यह एक नॉर्मल प्रोसेसर है  यह आपको अधिकतर कंप्यूटर सिस्टम में देखने को मिलेगा

दोस्तों आप अगर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक नॉर्मल काम करते हैं जिसे वीडियो देखते हैं या ऑडियो सुनते हैं इसी तरह के कुछ काम करते हैं तो आपके लिए आई थी प्रोसेसर सबसे बेहतर होगा

I5 processor
दोस्तों अगर आप थोड़ा हाई लेवल का काम करते हैंअपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर | जैसे नॉर्मल वीडियो एडिटिंग करते हैं या फिर फोटोशॉप का यूज़ करते हैं  या फिर इसी तरह के और भी कुछ काम करते हैं तो आपके लिए i5 प्रोसेसर बेहतर होगा आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है
I7 Processor
दोस्तों अगर आप एक हाई लेवल काम करते हैं जैसे कि आप कोई प्रोग्रामर है या फिर हाय वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग या ऐसे ही कुछ हाई लेवल के काम करते हैं  तो आप i7 प्रोसेसर यूज कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

programme for armstrong number for 3 digit in java

armstrong number import java.util.Scanner; class Mittu {     public static void main(String []args)     {         Scanner s=new Sca...