NFC क्या हे ? इसे केसे यूज़ करते हे\

NFC क्या हे ? इसे केसे यूज़ करते हे | 


दोस्तों आपने कभी ना कभी NFC के बारे में तो सुना ही होगा यह क्या होता है |
इसे आप ने शायद अपने मोबाइल के बॉक्स पर देखा होगा या फिर अपने मोबाइल की सेटिंग में |

दोस्तों एनएफसी का फुल फॉर्म होता है नियर फील्ड कम्युनिकेशन { Near-field communication}
यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो कम दूरी 0 से लेकर 5 cm के बीच काम करती है और यह कम्युनिकेशन काफी फास्ट होता है और इससे आपकी बैटरी भी कम कंज्यूम करती है और इसे यूज करना भी बहुत ही आसान होता है आप जानते ही होंगे अगर आपको कोई भी कम्युनिकेशन करनी होती है| तो उसके लिए एक टॉवर या एक एंटीना की जरूरत तो पड़ती ही है तो जाहिर है कि नियर फील्ड कम्युनिकेशन में भी एंटीना की जरूरत होगी यह एंटीना आपके मोबाइल के कई पार्ट्स में हो सकता है यह किसी मोबाइल की बैटरी पर होता है किसी मोबाइल के बैक कवर पर होता है या मोबाइल के अंदर होता है

इसके 3 खास यूज़ जो अधिकतर काम में आते है

 1.आप अपने मोबाइल का कोई भी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से एनएफसी की मदद से इसको यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के उस डाटा को खोलना होगा जिसे आप सेंड करना चाहते हैं इसके बाद आपको उस मोबाइल को दूसरे मोबाइल पर टच कीजिए जिसमें आपको वह डाटा सेंड करना है आपके मोबाइल में ऑप्शन आएगा आप उस ऑप्शन पर टच कीजिए आपका डाटा दूसरे मोबाइल में सेंड हो जाएगा बिना किसी पैयरिंग के इसमें आपको ब्लूटूथ की तरह उसे अलग से जोड़ना नहीं पड़ता सिर्फ अपने दोनों मोबाइल को टच कीजिए और आपका डाटा सेंड

2. एनएफसी पेयरिंग - आप दो डिवाइस को इसके जरिए बड़ी आसानी से पेयर कर सकते हैं मान लीजिए आपके पास  स्पीकर है जो एनएफसी सपोर्ट करता है बस आप अपने मोबाइल में एनएफसी ऑन कीजिए और उस स्पीकर पर अपने मोबाइल को टच कर दीजिए आपका मोबाइल पेयर  हो जाएगा इस टेक्नोलॉजी में आपको ब्लूटूथ की तरह कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होती यह बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है

3.आप अपने मोबाइल से एनएफसी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं आपने देखा होगा कई  एप्लीकेशन जो पेमेंट करती है जैसे Samsung pay app यह बेसिकली एनएफसी टेक्नोलॉजी पर काम करता है मान लीजिए आपको पेट्रोल भरवाना है और आप उसका पेमेंट nfc से करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के ऐप को खोलिए अपना कोई कार्ड सेलेक्ट कीजिए और उस nfc मशीन पर अपना मोबाइल टच कीजिए आपका पेमेंट सेंड हो जाएगा ऐसा ही आप शॉपिंग मॉल वगैरा बहुत सारी जगह पर कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

programme for armstrong number for 3 digit in java

armstrong number import java.util.Scanner; class Mittu {     public static void main(String []args)     {         Scanner s=new Sca...