Truecaller क्या है और यह कैसे काम करता है ?
Truecaller एक ऐसी वेबसाइट और ऐसा सॉफ्टवेयर है जो किसी भी मोबाइल नंबर से उस मोबाइल नंबर के मालिक का नाम व पता बता देता है
यह काम कैसे करता है
दोस्तों अगर हम बात करें Truecaller के टेक्निकल कंसेप्ट की तो आपको बहुत जल्दी समझ में आ जाएगा इसका कंसेप्ट बहुत ही इजी है उन लोगों के लिए जो टेक्निकल बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते हैं
लेकिन यदि आप एक नॉर्मल यूजर है तो आपको ऐसा लगेगा कि जैसे कोई जादू हो रहा है क्योंकि एक ऐसे यूज़र का नंबर जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव नहीं है फिर भी उसका नाम आपकी स्क्रीन पर शो हो जाता है की आपको कॉल करने वाला कौन है
तो दोस्तों यह कांसेप्ट बहुत सिंपल है इसको हम कहते हैं cloud sourcing
यह आप ही का डाटा होता है और उसके द्वारा आप ही की मदद की जाती है यहां पर होता यह है जब कोई यूजर Truecaller ऐप को इंस्टॉल करता है तो उसके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी कांटेक्ट या मोबाइल नंबर सेव है वह स्कैन होकर Truecaller की ऐप पर और Truecaller के वेबसाइट या Truecaller सर्वर पर अपलोड हो जाते हैं
अब आप खुद सोच सकते हैं कि Truecaller कितने लोगों के मोबाइल में इंस्टॉल है और उनके कितने लोगों के मोबाइल नंबर उसने अपनी साइट या अपनी एप पर अपलोड किए है
अगर आपके पास कोई कॉल आता है जिसका नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव नहीं है तो शायद वह नंबर Truecaller पर हो और अगर वह नंबर Truecaller पर है तो Truecaller सर्च करता है और वह नंबर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे जाता है लेकिन कभी-कभी आप को उस नंबर के ओनर का सही नाम व डिटेल नहीं मिल पाती है क्योंकि हो सकता है वह नंबर जितने भी मोबाइल से स्कैन किया हो वहां पर उसका नाम एक जैसा ना हो
हो सकता है वह नंबर 1 आदमी के मोबाइल में अलग नाम से सेव हो और दूसरे आदमी के मोबाइल में अलग नाम से सेव हो मगर इससे आपको अंदाजा लग जाता है कि वह नंबर किसका हो सकता है
अगर आप चाहते हैं कि आप अपना नाम Truecaller पर नहीं दिखाना चाहते हैं Truecaller की वेबसाइट पर जाकर उसे बड़ी आसानी से रिमूव कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment