RAM क्या हे और और इसका कार्य क्या क्या हे ?
Ram एक मेमोरी का प्रकार होता हे जिसका फुल फॉर्म रैंडम एक्सेस मेमोरी होता हे{ random access memory}ये मोबाइल और कंप्यूटर में होती हे
मोबाइल या कंप्यूटर में ram का होना बहुत जरूरी हे क्योकि बिना इसके आपका डिवाइस स्टार्ट ही नहीं होगा
आप जब कोई सॉफ्टवेयर को चलाते हे तो उस सॉफ्टवेयर की सारी डाटा फाइल{ जिसमे उस सॉफ्टवेयरकी प्रोग्रामिंग लिखी होती हे }आपके डिवाइस की मेन मेमोरी से ram पर आती हे और फिर उस पर काम करके वापस वही पर सेव हो जाती हे
इसे भी देखे
- NFC क्या हे ? इसे केसे यूज़ करते हे\
- प्रोसेस्सर क्या हे ,Single core, Dual core, Quad core, Hexa core, Octa core, Deca core क्या हे
- what is i3,i5,i7 Processor Which processor would be better for you in hindi
- Truecaller क्या है और यह कैसे काम करता है ?
ये टेम्प्रेरी मेमोरी होती हे इसमें डाटा तब तक होता हे जब तक आपका डिवाइस चालू रहेगा या आपका सॉफ्टवेयर चलता रहेगा
उदहारण
इसे हम इस प्रकार समझ सकते हे , मान लो आप एक वकील हे और आप किसी केस पर काम कर रहे हे और उस केस की फाइल आपकी कबर्ड में रखी हे और आप टेबल पर काम कर रहे हेतो आप इस केस पर काम करने के लिए उस फाइल को कबर्ड में से निकालकर अपनी टेबल पर लाओगे और अपना काम करके वापस उस फाइल को उसी कबर्ड में रख दोगे
इस उदाहरण में
कबर्ड आपके डिवाइस की मैन मेमोरी हे और
टेबल आपकी ram
No comments:
Post a Comment