RAM क्या हे और और इसका कार्य क्या क्या हे ?

RAM क्या हे और और इसका कार्य क्या क्या हे  ?

Ram एक मेमोरी का प्रकार होता हे जिसका फुल फॉर्म  रैंडम एक्सेस मेमोरी होता हे{ random access memory}
ये मोबाइल और कंप्यूटर में होती हे
मोबाइल या कंप्यूटर में  ram का होना बहुत जरूरी हे क्योकि बिना इसके आपका डिवाइस स्टार्ट ही नहीं होगा 
आप जब कोई सॉफ्टवेयर को चलाते हे तो उस सॉफ्टवेयर की सारी डाटा फाइल{ जिसमे उस सॉफ्टवेयरकी प्रोग्रामिंग लिखी होती हे }आपके डिवाइस की मेन  मेमोरी से ram पर आती हे और फिर उस पर काम करके वापस वही पर सेव हो जाती हे

इसे भी देखे 




  
ये टेम्प्रेरी मेमोरी होती हे इसमें डाटा तब तक होता हे जब तक आपका डिवाइस चालू रहेगा या आपका सॉफ्टवेयर चलता रहेगा

उदहारण 

इसे हम इस प्रकार समझ सकते हे , मान लो आप एक वकील हे और आप किसी केस पर काम कर रहे हे और उस केस की फाइल आपकी कबर्ड में रखी हे और आप टेबल पर काम कर रहे हे
तो आप इस केस पर काम करने के लिए उस फाइल को कबर्ड में से निकालकर अपनी टेबल पर लाओगे और अपना काम करके वापस उस फाइल को उसी कबर्ड में रख दोगे
इस उदाहरण में
कबर्ड आपके डिवाइस की मैन मेमोरी हे और
टेबल आपकी ram

No comments:

Post a Comment

programme for armstrong number for 3 digit in java

armstrong number import java.util.Scanner; class Mittu {     public static void main(String []args)     {         Scanner s=new Sca...