सर्वर क्या हे और यह डाउन क्यों होता हे |
What is the server and why it is down. in hindi
what is a server,server kya hai |
दोस्तों आपने सर्वर के बारे में तो सुना ही होगा, जब आप कही m.p. online साइबर पर गए हो, या बैंक में, या और कही, जहा कंप्यूटर और इन्टरनेट से रिलेटेड काम होता हे|
जैस की -
सर्वर डाउन,
सर्वर फ़ैल,
सर्वर मिल नहीं रहा हे,
सर्वर आ नहीं रहा हे,
तो जानते हे यह सर्वर होता क्या हे
सधारण भाशा में कहे तो
सर्वर वह चीज हे जो एक चीज को दूसरी जगह सर्व करती हे या शुध्द हिंदी में कहे तो यह एक चीज को दूसरी जगह बाटती हे या पहुचाती
टेक्निकल भाशा में कहे तो
यह वेब page को या आपके डाटा को सर्वर कंप्यूटर से दुसरे क्लाइंट कंप्यूटर (हमारे निजी कंप्यूटर) तक पहुझाने का जरिया हे
इसे भी देखे
इसे भी देखे
- NFC क्या हे ? इसे केसे यूज़ करते हे\
- प्रोसेस्सर क्या हे ,Single core, Dual core, Quad core, Hexa core, Octa core, Deca core क्या हे
- what is i3,i5,i7 Processor Which processor would be better for you in hindi
- Truecaller क्या है और यह कैसे काम करता है ?
दोस्तों ये सर्वर कोई स्पेसल चीज नहीं होती हे ये भी आप ही के कंप्यूटर की तरह एक कंप्यूटर होता हे
इसमें भी ram होती हे हार्ड disk होती हे प्रोसेस्सर होता हे मदर बोर्ड होती हे बस पर ये सभी हाई कोलेटी के होते हे
बस इसमें एक स्पसल तरह का सॉफ्टवेयर होता हे जो सिर्फ डाटा को सर्व करता हे
दोस्तों आप सोच सकते हे की यह ब्लॉग जो आप अभी पढ़ रहे हे यह दुनिया में कही न कही किसी डाटा सेंटर पर स्टोर हे में इस ब्लॉग को लिख चूका हु और यह सेव हो चुका हे किसी न किसी सर्वर पर जिसे आप जब चाहे अपने ब्रोउजर पर पढ़ सकते हे और शायद हो सकता हे आपके अलावा इसी टाइम पर और भी कोई इसे पढ़ रहा हो
दोस्तो जब भी कोई अपनी वेबसाइट बनाता हे तो उसे अपने पास अपने कंप्यूटर पर नहीं रखता हे
उसे सर्वर कंप्यूटर पर डाल देता हे ताकि उसे सभी लोग इस्तमाल कर सके और अगर हमें उस साइड पर जाना हे तो हम अपने ब्राउसर पर सर्च करते हे जैसे ex-www.mponline.com तो हमारा ब्रावसर उस साईट के लिए रिकवेस्ट भेजता हे सर्वर कंप्यूटर को, और वो सर्वर कंप्यूटर हमें सर्व करे उस साईट को, ताकि हम उस साईट को देख पाए उस पर काम कर पाए
सर्वर डाउन क्यों होता हे
दोस्तों इसका सीधा सीधा एक्साम्प्ले यह हे की
यदि बहुत सारे लोग आपसे एक ही समय पर तरह तरह के सवाल पूछेंगे तो आप क्या करोगे
दोस्तों यही होता हे सर्वर के साथ भी जब सर्वर पर एक ही समय पर कई रोकवेस्ट आती तो वह डाउन हो जाता हे या जब सर्वर पर उसकी केपेसिटी से ज्यादा लोड आता हे तो सर्वर डाउन हो जाता हे
No comments:
Post a Comment