how to hide and unhide folders in computer


second method



 1  Firstly, you select the folder that you want to hide and unhide, then right click and go to the                 properties.
सबसे पहले आप उस फोल्डर को सलेक्ट करे जिसे आप हाईड और अनहाईड  करना चाहते हे फिर राईट क्लिक करे और properties पर जाये


2 Click on the hidden icon to check it (turn on)
hidden आइकॉन पर क्लिक करके उसे चेक करे (चालू कर दे)


3 Then click on apply you will see your folder has been hidden.
फिर apply पर क्लिक करे आप देखेंगे आपका फोल्डर hide हो चूका हे 


4 Now to unhide it, go to any folder on your computer and you will see at the top (above), you will see a view and click on the option.
अब इसे unhide करने के लिए आपके कंप्यूटर के किसे भी फोल्डर में जाये और वहा आप टॉप पर ( उपर ) देखेंगे आपको एक view दिखेगा उसे क्लिक करे और  उसके बाद option पर क्लिक करे 








What is the server and why it is down. in hindi सर्वर क्या हे और यह डाउन क्यों होता हे |

सर्वर क्या हे और यह डाउन क्यों होता हे |

What is the server and why it is down. in hindi

what is a server,server kya hai
what is a server,server kya hai

दोस्तों आपने सर्वर के बारे में तो सुना ही होगा, जब आप कही m.p. online साइबर पर गए हो, या बैंक में, या और कही, जहा कंप्यूटर और इन्टरनेट से रिलेटेड काम होता हे|
जैस की -

सर्वर डाउन,
सर्वर फ़ैल,
सर्वर मिल नहीं रहा हे,
सर्वर आ नहीं रहा हे,

तो जानते हे यह सर्वर  होता क्या हे

सधारण भाशा में कहे तो 
सर्वर वह चीज हे जो एक चीज को दूसरी जगह सर्व करती हे या शुध्द हिंदी में कहे तो यह एक चीज को दूसरी जगह बाटती हे या पहुचाती

टेक्निकल भाशा में कहे तो
यह वेब page को या आपके डाटा को सर्वर कंप्यूटर से दुसरे क्लाइंट कंप्यूटर (हमारे निजी कंप्यूटर) तक पहुझाने का जरिया हे 

इसे भी देखे 




दोस्तों ये सर्वर कोई स्पेसल चीज नहीं होती हे ये भी आप ही के कंप्यूटर की तरह एक कंप्यूटर होता हे
इसमें भी ram होती हे हार्ड disk होती हे प्रोसेस्सर होता हे मदर बोर्ड होती हे बस पर ये सभी हाई कोलेटी के होते हे 
बस इसमें एक स्पसल तरह का सॉफ्टवेयर होता  हे जो सिर्फ डाटा को  सर्व करता हे

दोस्तों आप सोच सकते हे की यह ब्लॉग जो आप अभी पढ़ रहे हे यह दुनिया में कही न कही किसी डाटा सेंटर पर स्टोर हे में इस ब्लॉग को लिख चूका हु और यह सेव हो चुका हे किसी न किसी सर्वर पर जिसे आप जब चाहे अपने ब्रोउजर पर पढ़ सकते हे और शायद हो सकता हे आपके अलावा इसी टाइम पर और भी कोई इसे पढ़ रहा हो  

दोस्तो जब भी कोई अपनी वेबसाइट बनाता हे तो उसे अपने पास अपने कंप्यूटर पर नहीं रखता हे 
उसे सर्वर कंप्यूटर पर डाल देता हे ताकि उसे सभी लोग इस्तमाल कर सके और अगर हमें उस साइड पर जाना हे तो हम अपने ब्राउसर पर सर्च करते हे जैसे  ex-www.mponline.com तो हमारा ब्रावसर उस साईट के लिए रिकवेस्ट भेजता हे सर्वर कंप्यूटर को, और वो सर्वर कंप्यूटर हमें सर्व करे उस साईट को, ताकि हम उस साईट को देख पाए उस पर काम कर पाए

सर्वर डाउन क्यों होता हे 
दोस्तों इसका सीधा सीधा एक्साम्प्ले यह हे की
यदि बहुत सारे लोग आपसे एक ही समय पर तरह तरह के सवाल पूछेंगे तो आप क्या करोगे
दोस्तों यही होता हे सर्वर के साथ भी   जब सर्वर पर एक ही समय पर कई रोकवेस्ट आती तो वह डाउन हो जाता हे  या  जब सर्वर पर उसकी केपेसिटी से ज्यादा लोड आता हे तो सर्वर डाउन हो जाता हे 

what is i3,i5,i7 Processor Which processor would be better for you in hindi


What is i3,i5,i7 Processor

 Which processor would be better for you

 i3, i5, i7 प्रोसेसर क्या है 
कोन सा  प्रोसेसर आपके लिए बेहतर होगा


i3 i5 i7 processors,i3 i5 i7 processors explained
i3 i5 i7 processors explaine
दोस्तों जब भी आप कोई नया लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने गए होंगे या आपने दोस्तों से या कही से भी  आपने i3, i5 or i7 Processor के बारे में जरूर सुना होगा |आइये जानते हे यह क्या चीज हे


जनरेशन
दोस्तों इंटेल हर साल अपने प्रोसेस्सरकी एक नई जनरेशन लाता हे दोस्तों प्रोसेसर कई छोटे-छोटे ट्रांजिस्टर से मिलकर बना होता है Intex हर साल ट्रांजिस्टर की साइज को छोटा करता है जिससे कि उसकी प्रोसेस ज्यादा अच्छी हो पाए, प्रोसेसर की स्पीड बढ़ पाए, और पावर भी कम यूज़ हो

इस समय इंटेल अपने प्रोसेसर में ट्रांजिस्टर की साइज़ 14 नैनोमीटर यूज़ करता है इससे पहले यह 18 नैनोमीटर था और उससे पहले इससे भी ज्यादा अभी भी इंटेल इन ट्रांजिस्टर की साइज को कम करने मैं लगा हुआ है जो भविष्य में और भी कम हो सकती है

कौन सी जनरेशन अच्छी है
दोस्तों इसमें कोई दो मत की बात नहीं है कि जो सबसे लेटेस्ट जनरेशन  हे  वही सबसे अच्छी होगी

i3,i5,i7 Processor

दोस्तों इंटेल ने अपने प्रोसेसर को तीन कैटेगरी में डिवाइस किया है i3,i5,i7
 i3 processor
 दोस्तों जो आई थी प्रोसेसर है यह एक नॉर्मल प्रोसेसर है  यह आपको अधिकतर कंप्यूटर सिस्टम में देखने को मिलेगा

दोस्तों आप अगर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक नॉर्मल काम करते हैं जिसे वीडियो देखते हैं या ऑडियो सुनते हैं इसी तरह के कुछ काम करते हैं तो आपके लिए आई थी प्रोसेसर सबसे बेहतर होगा

I5 processor
दोस्तों अगर आप थोड़ा हाई लेवल का काम करते हैंअपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर | जैसे नॉर्मल वीडियो एडिटिंग करते हैं या फिर फोटोशॉप का यूज़ करते हैं  या फिर इसी तरह के और भी कुछ काम करते हैं तो आपके लिए i5 प्रोसेसर बेहतर होगा आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है
I7 Processor
दोस्तों अगर आप एक हाई लेवल काम करते हैं जैसे कि आप कोई प्रोग्रामर है या फिर हाय वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग या ऐसे ही कुछ हाई लेवल के काम करते हैं  तो आप i7 प्रोसेसर यूज कर सकते हैं

प्रोसेस्सर क्या हे ,Single core, Dual core, Quad core, Hexa core, Octa core, Deca core क्या हे

प्रोसेस्सर क्या हे ,Core क्या हे 

Image result for processor

Processor

प्रोसेस्सर एक एसा सर्किट हे जो आपके डिवाइस को software और hardware से जोड़ता हे जिस तरह दिमाग शारीर के सारे अंग से काम करवाता हे उसी तरह प्रोसेस्सर भी कंप्यूटर से सारे काम करवाता हे यह छोटे छोटे ट्रांजिस्टर से मिलकर बना होता हे इसे CPU भी कहा जाता हे जिसका फुल फॉर्म control processing unit हे 

core

 यह प्रोसेस्सर के काम करने की छमता को बताता हे प्रोसेस्सर में जितने ज्यादा कोर होते हे प्रोसेस्सर की स्पीड उतनी ज्यादा होती हे 

अभी तक टोटल 10 core तक इन्वेंसन हो चूका हे जो इस प्रकार हे 

Single core-एक कोर
Dual core - दो कोर
Quad core - चार कोर
Hexa core - छे कोर
Octa core - आठ कोर
Deca core - दस कोर

Cache memory क्या हे और यह क्या काम में आती हे ?

दोस्तों आपने कभी न कभी कही न कही कम से कम 1 बार तो catch मेमोरी के बारे में तो सुना होगा
यह बेसिकली एक मेमोरी का type होता हे यह आपके मोबाइल या कंप्यूटर की सबसे तेज मेमोरी होती हे 

आपके मोबाइल या कंप्यूटर में 3 तरफ की मेमोरी लगी होती है पहली जो हम नॉर्मल यूज करते हैं पहली हार्डडिस्क या मेमोरी कार्ड होती है दूसरी रेम और तीसरी कैश मेमोरी
कैश मेमोरी सबसे फास्ट होती है और size सबसे कम होती है साइज में यह लगभग 1 से लेकर 12 MB तक होती है

कैश मेमोरी तीन टाइप की होती है लेवल-1, लेवल 2 ,लेवल 3 
लेवल-1- यह आपके डिवाइस के प्रोसेसर के अंदर ही लगी होती है
लेवल 2 यह आपके डिवाइस की प्रोसेसर में भी हो सकती है या फिर उसके नजदीक कहीं प्रोसेसर की दूसर IC पर हो सकती है
लेवल 3 यह प्रोसेस के आजू-बाजू कहीं भी लगी हो सकती है यह एक सेपरेट मेमोरी होती है जो ram से लगभग डबल स्पीड की होती है

use
आपके डिवाइस या प्रोसेसर को किसी प्रोग्राम को प्रोसेस करने में कई तरह की फाइल का या डाटा का यूज़ करना होता है ऐसे में जो अधिकतर या बार-बार यूज होने वाली फाइल होती है उसे यह कैश मेमोरी में स्टोर कर देता है अगली बार जब प्रोसेसर को उस फाइल की जरूरत पड़ेगी तो वह उसे लेने के लिए ram तक नहीं जाएगा सबसे पहले वह कैश मेमोरी में तलाश करेगा जिससे कि आप की प्रोसेस फास्ट हो सके

 हम इसे रियल लाइव एग्जांपल से इस प्रकार समझ सकते हैं कि मान लीजिए आप एक स्टूडेंट है और आप एक टेबल पर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं आपके पास जो बैग है वह आप की मेन मेमोरी और वह टेबल आपकी रैम और उस टेबल में लगा हुआ  ड्रोज आपकी केश मेमोरी अब यदि आपको रेगुलर यूज़ आने वाली चीज की जरूरत है जैसे पेन तो आप उसे सबसे पहले अपने ड्रोज मैं ढूंढ लेंगे

What is NFC? How to use it.

Friends, you have never heard of NFC, what happens to this.
You may have seen it on your mobile box or in your mobile settings


Friends are the full form of NFC Near Field Communication {Near-field communication} It is a technology that works between a range of 0 to 5 cm, and this communication is fast enough and it also consume less battery and it is also very easy to use if you know Any communication has to be done So if it needs a tower or an antenna then it is obvious that there will be antennas in the field of communication. This antenna can be in many parts of your mobile, it is on a mobile battery, any mobile back Is on the cover or inside the mobile

Its 3 special uses that mostly work in
 1. You can transfer any data of your mobile. To use it easily with the help of NFC, you will first need to open the data of your mobile which you want to send, Touch on mobile in which you have to send that data, your mobile will have an option You can touch on that option. Your data will be sent to another mobile without any pairing in it; You do not have to connect it separately like Bluetooth, just touch both of your mobile and send your data

2. NFC Pairing - You can pair two devices with it easily. Suppose you have a speaker which supports NFC, just turn on the NFC in your mobile and touch your mobile on that speaker, your mobile pair You will not need to connect like Bluetooth in this technology, it connects very easily
3. You can make payments through NFC from your mobile You should have seen many applications which pay as per the Samsung pay app. It works on basic NFC technology. Suppose you have to pay petrol and you want to pay for it from nfc Open your mobile app, select one of your cards and touch your mobile on the nfc machine your payment will be sent. You can buy shopping malls or so many more Can do on

NFC क्या हे ? इसे केसे यूज़ करते हे\

NFC क्या हे ? इसे केसे यूज़ करते हे | 


दोस्तों आपने कभी ना कभी NFC के बारे में तो सुना ही होगा यह क्या होता है |
इसे आप ने शायद अपने मोबाइल के बॉक्स पर देखा होगा या फिर अपने मोबाइल की सेटिंग में |

दोस्तों एनएफसी का फुल फॉर्म होता है नियर फील्ड कम्युनिकेशन { Near-field communication}
यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो कम दूरी 0 से लेकर 5 cm के बीच काम करती है और यह कम्युनिकेशन काफी फास्ट होता है और इससे आपकी बैटरी भी कम कंज्यूम करती है और इसे यूज करना भी बहुत ही आसान होता है आप जानते ही होंगे अगर आपको कोई भी कम्युनिकेशन करनी होती है| तो उसके लिए एक टॉवर या एक एंटीना की जरूरत तो पड़ती ही है तो जाहिर है कि नियर फील्ड कम्युनिकेशन में भी एंटीना की जरूरत होगी यह एंटीना आपके मोबाइल के कई पार्ट्स में हो सकता है यह किसी मोबाइल की बैटरी पर होता है किसी मोबाइल के बैक कवर पर होता है या मोबाइल के अंदर होता है

इसके 3 खास यूज़ जो अधिकतर काम में आते है

 1.आप अपने मोबाइल का कोई भी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से एनएफसी की मदद से इसको यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के उस डाटा को खोलना होगा जिसे आप सेंड करना चाहते हैं इसके बाद आपको उस मोबाइल को दूसरे मोबाइल पर टच कीजिए जिसमें आपको वह डाटा सेंड करना है आपके मोबाइल में ऑप्शन आएगा आप उस ऑप्शन पर टच कीजिए आपका डाटा दूसरे मोबाइल में सेंड हो जाएगा बिना किसी पैयरिंग के इसमें आपको ब्लूटूथ की तरह उसे अलग से जोड़ना नहीं पड़ता सिर्फ अपने दोनों मोबाइल को टच कीजिए और आपका डाटा सेंड

2. एनएफसी पेयरिंग - आप दो डिवाइस को इसके जरिए बड़ी आसानी से पेयर कर सकते हैं मान लीजिए आपके पास  स्पीकर है जो एनएफसी सपोर्ट करता है बस आप अपने मोबाइल में एनएफसी ऑन कीजिए और उस स्पीकर पर अपने मोबाइल को टच कर दीजिए आपका मोबाइल पेयर  हो जाएगा इस टेक्नोलॉजी में आपको ब्लूटूथ की तरह कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होती यह बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है

3.आप अपने मोबाइल से एनएफसी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं आपने देखा होगा कई  एप्लीकेशन जो पेमेंट करती है जैसे Samsung pay app यह बेसिकली एनएफसी टेक्नोलॉजी पर काम करता है मान लीजिए आपको पेट्रोल भरवाना है और आप उसका पेमेंट nfc से करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के ऐप को खोलिए अपना कोई कार्ड सेलेक्ट कीजिए और उस nfc मशीन पर अपना मोबाइल टच कीजिए आपका पेमेंट सेंड हो जाएगा ऐसा ही आप शॉपिंग मॉल वगैरा बहुत सारी जगह पर कर सकते हैं

What is Truecaller and how does it work?


What is Truecaller and how does it work?
Truecaller is a website and software that gives the name and address of the owner of that mobile number from any mobile number.How does this workFriends, if we talk about the technical concept of Truecaller, you will understand it very quickly, its concept is very izi, for those people who are bolted from the technical backgroundBut if you are a normal user, you will feel as if there is a magic, because the number of a user who does not save in your contact list, even then his name shows on your screen, who is the caller to youFriends, this concept is very simple, we call it cloud sourcing It is the data of itself and it helps you by itself. It is here that when a user installs the Truecaller app, any contact or mobile number saved in the contact list is scanned by the Truecaller app. And uploaded to Truecaller's website or Truecaller serverNow you can think of how many people have installed Truecaller in mobile and how many of their people have their mobile number uploaded to their site or their appIf you have a call whose number is not saved in your contact list, then maybe that number is on Truecaller and if the number is on Truecaller then Truecaller searches and that number is shown on your mobile screen but sometimes You can not find the correct name and details of the owner of that number because it may not be the same as the number that has been scanned by mobileIt may be that number 1 is saved in a person's mobile with a different name and the other person is saved in different names in the mobile but it gives you an idea of ​​who can be the number If you do not want to show your name on Truecaller, you can easily remove it by visiting Truecaller's website.It may be that number 1 is saved in a person's mobile with a different name and the other person is saved in different names in the mobile but it gives you an idea of ​​who can be the number If you do not want to show your name on Truecaller, you can easily remove it by visiting Truecaller's website.



x

Truecaller क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Truecaller क्या है और यह कैसे काम करता है ?


Image result for truecallerImage result for truecaller

Truecaller एक ऐसी वेबसाइट और ऐसा सॉफ्टवेयर है जो किसी भी मोबाइल नंबर से उस मोबाइल नंबर के मालिक का नाम व पता बता देता है
यह काम कैसे करता है

दोस्तों  अगर हम बात करें Truecaller के टेक्निकल कंसेप्ट की तो आपको बहुत जल्दी समझ में आ जाएगा इसका कंसेप्ट बहुत ही इजी है उन लोगों के लिए जो टेक्निकल बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते हैं

लेकिन यदि आप एक नॉर्मल यूजर है तो आपको ऐसा लगेगा कि जैसे कोई जादू हो रहा है क्योंकि एक ऐसे यूज़र का नंबर जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव नहीं है फिर भी उसका नाम आपकी स्क्रीन पर शो हो जाता है की आपको कॉल करने वाला कौन है

तो दोस्तों यह कांसेप्ट बहुत सिंपल है इसको हम कहते हैं cloud sourcing
 यह आप ही का डाटा होता है और उसके द्वारा आप ही की मदद की जाती है यहां पर होता यह है जब कोई यूजर Truecaller ऐप को इंस्टॉल करता है तो उसके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी कांटेक्ट या मोबाइल नंबर सेव है वह  स्कैन होकर Truecaller की ऐप पर और Truecaller के वेबसाइट या Truecaller सर्वर पर अपलोड हो जाते हैं

अब आप खुद सोच सकते हैं कि Truecaller कितने लोगों के मोबाइल में इंस्टॉल है और उनके कितने लोगों के मोबाइल नंबर उसने अपनी साइट या अपनी एप पर अपलोड किए है
अगर आपके पास कोई कॉल आता है जिसका नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव नहीं है तो शायद वह नंबर Truecaller पर हो और अगर वह नंबर Truecaller पर है तो Truecaller सर्च करता है और वह नंबर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे जाता है लेकिन कभी-कभी आप को उस नंबर के ओनर का सही नाम व डिटेल नहीं मिल पाती है क्योंकि हो सकता है वह नंबर जितने भी मोबाइल से स्कैन किया हो वहां पर उसका नाम एक जैसा ना हो

हो सकता है वह नंबर 1 आदमी के मोबाइल में अलग नाम से सेव हो और दूसरे आदमी के मोबाइल में अलग नाम से सेव हो मगर इससे आपको अंदाजा लग जाता है कि वह नंबर किसका हो सकता है

 अगर आप चाहते हैं कि आप अपना नाम Truecaller पर नहीं दिखाना चाहते हैं Truecaller की वेबसाइट पर जाकर उसे बड़ी आसानी से रिमूव कर सकते हैं

programme for armstrong number for 3 digit in java

armstrong number import java.util.Scanner; class Mittu {     public static void main(String []args)     {         Scanner s=new Sca...